लक्ष्य न पूरा कर पाए
सपनें जो देखे थे
वो आधे ही हो पाए ....पूरे ,
रखो हौसला
हिम्मत जोडो़
फिर से ....
जो मिला है अवसर
उसे न छोडो
जुट जाओ ,
पा लो, जो चाहते हो पाना
कर लो मेहनत
नामुमकिन तो कुछ भी नहीं
ठान लो मन में
करो अगवानी नववर्ष की
नया जोशऔर नई उमंग ।
शुभा मेहता
31st ,Dec ,2019