किसके पदचिन्हों का
करूँ अनुसरण
यहाँ तो पदचिन्हों का जमावडा है ,
छोटे -बडे ,टेढे -मेढे
सब एक दूसरे में गड्डमड्ड
दिखाई नहीं दे रहा कुछ साफ
करना चाह रही हूँ
अपनी सोच से मैच ..
कोई तो होगा पदचिन्ह ऐसा
चल सकूँ पीछे जिसके ..
कर सकूँ अनुसरण जिसका ।
ना -ना ये समाज के ठेकेदार
जो करते सदा मनमानी
चूसते लहू गरीबों का
या कोई नेता -अभिनेता
ना कोई बडा-बुजुर्ग
जिसने घर की ,समाज की नारी को
दिया हो दर्जा बराबरी का ..।
ढूँढने होगें ऐसे पदचिन्ह
अनुसरण करनें पर जिसका
गर्वान्वित मैं हो सकूँ
कर सकूँ कुछ खास
जमाने के लिए......
छोड सकूँ कुछ
अपने भी पदचिह्न
आने वाली पीढी के लिए ।
शुभा मेहता
31st ,July ,2020