ज़िन्दगी क्या है
समझ नहीं आया कभी
लगती कभी अबूझ पहेली सी
और कभी प्यारी सहेली सी
कभी खुशनुमा धूप सी
और कभी बदली ग़मों की
फिर अचानक , छँट जाना बदली का
मुस्कुराना हलकी सी धूप का
क्या यही है ज़िंदगी ?
लोगों से भरी भीड़ में
जब ढूँढती हूँ उसे तो
हर कोई नज़र आता है
मुखौटे चढाए हुए
एक नहीं ,दो नहीं
न जाने कितने।
बडा मुश्किल है समझ पाना
और कभी जब परत दर परत
उखडते है ये मुखौटे
तो आवाक सा रह जाना पडता है
फिर भी जिये जा रहे हैं
दिन ब दिन .....
शायद यही है ज़िन्दगी ।
.
ज़िन्दगी कभी धूप जैसी गर्माहट देती है तो कभी बादल बनकर ग़मों से भर जाती है। मुझे वो हिस्सा बहुत गहरा लगा जहाँ लोगों के मुखौटे उतरने की बात है, क्योंकि असल ज़िंदगी में भी यही सबसे मुश्किल होता है, किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं।
ReplyDelete