Saturday, 20 March 2021

मेरी कविता

आज 21 मार्च ,विश्व कविता दिवस .....
मेरे सभी ब्लोगर मित्रों को शुभकामनाएँँ 💐💐💐💐💐💐🙏🏻🙏🏻
 वैसे मैं कोई कवियत्री नहीं हूँ ,हाँ कभी -कभी मन के भावों को सरल शब्दों में अभिव्यक्त कर लेती हूँ और आप सभी साथियों का स्नेह भाव पा लेती हूँ । हृदय से आप सभी का धन्यवाद 🙏🏻

 दिल नें कहा ,चल आज कुछ सृजन कर 
शब्दों नेंं कहा ,हमें जल्दी बाहर निकालो 
अपने विचारों को कागज पर उतारो 
वरना बहुत देर हो जाएगी और 
 हम हमेशा की तरह दिमाग से निकल कर 
कभी दाल और कभी सब्जी में मसालों के साथ
हो जाएगें जज़्ब............।
या फिर परात में उछल -कूद करते 
गुँथ जाएगें आटे के साथ 
सिक जाएंगे रोटियों के साथ 
 नहीं...................
इतना जुल्म मत करना 
अभी ले लो हाथ कलम 
कर डालो सृजन । 
  शुभा मेहता 
21 March ,2021








32 comments:

  1. कविता दिवस की बधाई दी:)
    रसोई में भी कागज़ कलम लेकर जाइये
    कलछी चलाते हुए नये गीत गुनगुनाइये
    सब्जी चलाते या आटा गूँथते विचारों में
    छौंक-बघार के चटख स्वाद का तड़का लगाइये
    --–

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद श्वेता । बहुत समय बाद आपको देखकर दिल खुश हो गया ।

      Delete
  2. ठीक ही सोचा आपने । वैसे सच्चे कवि / कवयित्री के लिए तो प्रत्येक दिवस ही कविता दिवस होता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद जितेन्द्र जी ।जी ,सही कहा आपनें ।

      Delete
  3. Replies
    1. धन्यवाद ओंकार जी ।

      Delete
  4. बहुत खूब लिखा है, अक्सर ऐसा ही होता है, बहुत ही सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ज्योति जी ।

      Delete
  5. बहुत-बहुत धन्यवाद अनुज रविन्द्र जी । जी ,जरूर आऊँगी ।

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत सुन्दर सराहनीय

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  7. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति रेखाचित्र के रूप में।

    ReplyDelete
  8. आखिर हो ही गया सृजन ,मसालों के साथ ।

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद संगीता जी ।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर।
    विश्व कविता दिवस पर मनोभावों की गहन अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय सर ।

      Delete
  11. वाह!बहुत सुंदर आदरणीय दी।
    हम हमेशा की तरह दिमाग से निकल कर
    कभी दाल और कभी सब्जी में मसालों के साथ
    हो जाएगें जज़्ब............।
    या फिर परात में उछल -कूद करते
    गुँथ जाएगें आटे के साथ
    सिक जाएंगे रोटियों के साथ..वाह!👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय अनीता

      Delete
  12. बहुत सुंदर सृजन जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  13. कविता वही है जो मन से मन को छू जाए ...
    भावों की अभिव्यक्ति ही कविता है ... होली की बहुत शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद दिगंबर जी ।

      Delete
  14. कविता दिवस के संदर्भ में लिखी
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    कविता मन में उपजते विचारण को शब्द
    देती है
    कविता वही जिसमें विचार हो
    आपकी कविता में विचार है
    सुंदर कविता
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ज्योति जी ।

      Delete
  15. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  16. कविता दिवस पर आपके द्वारा लिखी गई कविता की अभिव्यक्ति मुझे मेरे मन के बहुत करीब लगी शुभा जी । अति सुन्दर ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी ।

      Delete
  17. जिस किसी भी परिप्रेक्ष्य में लिखी आपने ये कविता,परंतु बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति है आपकी । सादर शुभकामनाएं।

    ReplyDelete