Thursday, 30 December 2021

नया साल ....

नया सवेरा 
नई किरन
नया दिन
नई मुस्कान
नई उम्मीदें
नए विचार 
नई शुरुआत 
करते हैं चलो आज .....
गुजर गया सो गुजर गया 
आगे की बात करते हैं आज .....
चलिए नववर्ष की शुरुआत करते हैं एक अच्छा इंसान बनकर ,मेरा मतलब दिखनें में अच्छा से नहीं है ,इंसान जो दिल से अच्छा हो ,दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाए । नववर्ष में ऐसा कुछ करें कि हमारी वजह से दूसरों को खुशी मिले ।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना ....
*प्यारी सी मुस्कान दें ।
*किसी का बुरा मत कीजिये ।
* धन से मदद न कर सकें तो कोई बात नहीं पर दूसरों की तकलीफ में उनका साथ दें 
*तोल -मोल कर बोलें ।अपनें शब्दों से किसी का दिल न दुखाएं ।
ऐसे लोगों का साथ सभी को अच्छा लगता है ।
एक बार करके देखिए ,बहुत अच्छा लगेगा ।
घर में अगर बुजुर्ग हैं तो कुछ समय उनके साथ बातें कीजिए ।
अगर आप बुजुर्ग हैं तो घर के बच्चों की छोटी-छोटी बातों में मदद करें ।
अपनापन ,परवाह ,आदर और थोड़ा समय 
वह दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते हैं ।

सभी ब्लॉगर मित्रों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँँ💐💐💐💐💐💐

14 comments:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(०१ -०१ -२०२२ ) को
    'नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ'( चर्चा अंक-४२९६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है। सादर

    ReplyDelete
  2. बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय अनीता

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुंदर ... नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

      Delete
  4. नववर्ष की अशेष शुभकामनाएं।।।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

      Delete
  5. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

      Delete
  6. Replies
    1. धन्यवाद आलोक जी ।

      Delete
  7. नव वर्ष के लिए सुंदर विचार और सुझाव, इसे याद रखें तो जीवन कितना सहज हो जाएगा

    ReplyDelete
  8. सुंदर विचार शुभा जी अपनाने योग्य।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपको सह परिवार जनों के।

    ReplyDelete
  9. वाह शुभा जी, नव वर्ष के लिए सुंदर और प्रेरक विचारों वाले लेख के लिए हार्दिक बधाई। आपको नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो यही कामना करती हूं।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर एवं प्रेरक लेख नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete