Sunday 5 January 2014

संकल्प

नये वर्ष के आगमन को पाँच दिन हो चुके हैं ।"हेप्पी न्यू इयर " का उत्साह धीरे-धीरे कम हो रहा है ,जिंदगी वापस उसी ढर्रे पर चलने लगी है। इसी तरह साल ब साल गुजरते जा रहे हैं ।हर साल के शुरुआत में हम जोरशोर के साथ संकल्प लेते हैं कुछ नया करने का,आगे बढने का ,लेकिन कुछ दिनो के बाद सब ज्यों का त्यों   ।                      आइये इस वर्ष को यूँ ही न गुजरने दें,कोशिश करें इसे अपने जीवन का बेस्ट वर्ष बनाने की ,और जो संकल्प हमने अपने आप से किये हैं उन्हें पूरा करने कीं जी-जान से कोशिश करें ।इस साल को अपने जीवन परिवर्तन का साल बनाएं ।     सबसे पहले हम यह निश्चित करें कि हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण कया है?हमार लक्ष्य कया है ?फिर आप अपने-आप से पूछें -क्याआप तैयार हैं इस वर्ष को अपना 'बेस्ट इयर' बनाने के लिये ?अगर हाँ तो बढ़ाइये अपना पहला कदम आज ही ।एक बार आपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर कदम बढा लिया तो आपकी सफलता निश्चित है ।
     खुल कर सोचें, बीती हुई नकारात्मक यादोँ के बारे में न सोचें ।अपने आप से पूछें कि आप स्वयं को कहाँ खडा हुआ देखना चाहते हैं? और हाँ आगे बढने से पहले सोचें कि पिछले वर्षों में अपने लक्ष्य को पाने में आपसे कहाँ चूक हुई है ?उनसे सीख लेते हुए दोबारा न होने दें ।
    तभी जाकर सही अर्थों में यह वर्ष 'हेप्पी न्यू इयर' बनेगा । all the best ,

No comments:

Post a Comment