Friday, 22 November 2019

बधाई.....

आज सुबह से ही फोन पर बधाइयाँ मिल रही है ,शादी की उनचालिसवी सालगिरह जो है ( बधाई हो ,और कितने साल हुए ?) मैंने भी अब पूरा हिसाब बताया ....एक ही साँस में बताने लगी ..देखो बीस वर्ष की उम्र में विवाह हुआ ..आज उनचालीस वर्ष पूरे हुए ,मेरी उम्र उनसठ की हुई ,अभी सठियाने में ..नौ -दस महीने बाकी है ।हा....हा....
अगला प्रश्न ..और आज क्या खास बन रहा है ..मैंनें कहा ..स्टफ्ड प्याज विद टमेटो ...क्या ? प्याज ...........?
मैं ने भी गर्व से कहा हाँ....। 
वाह ...बधाई हो ....और एक बार फिर से बधाइयों का ताँता लग गया है ।

16 comments:

  1. जिज्ञासा अन्तहीन होती है और उस जिज्ञासा में अविरल प्रेम भाव समाहित रहता है खूब जोर शोर से मना अपने गठजोड़ की उन्चालीसवीं सालगिरह और यह सिलसिला अनगिनत वर्षों तक यूंही चलता रहे प्याज को हमारे सहारे की बहुत आवश्यकता है कोई तो है जो उसके दुर्दिन का सहारा बना हाहाहा 😘😘😘💐💐💐👍👍👍😊😊😊

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (२४ -११ -२०१९ ) को "जितने भी है लोग परेशान मिल रहे"(चर्चा अंक-३५२९) पर भी होगी
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का
    महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    ….
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सखी अनीता जी ,देर से आने के लिए क्षमा चाहती हूँ ।

      Delete
  3. वाह बहुत सुंदर।बधाई।

    ReplyDelete
  4. शुभकामनाएं आपको...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ।

      Delete
  5. बहुत बहुत बधाई हमारी भी ... आप जल्दी ही पचास फिर ७५ फिर १००वि बधाई भी कबूल करें ... बहुत मंगल कामनाएं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद दिगंबर जी ।हा...हा...आपकी बधाई सर आँखों पर । लेकिन तब तक तो न मुँह में दाँत होगें और न पेट में आँत ,खाएंगे क्या ?

      Delete
  6. सालगिरह की बहुत बहुत बधाई, शुभा दी।

    ReplyDelete
  7. वाह आज ही पता चला शुभा बहन | हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें | आपका सौभाग्य अटल हो प्रिय बहन , मेरी यही दुआ और कामना रहगी

    ReplyDelete