Thursday, 19 February 2015

सफलता

ये बात तो सोलह आने सत्य है के कड़ी मेहनत के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती पर हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए सही प्लानिंग भी उतनी ही आवश्यक है ।
    इसका अर्थ यह कि कठिन परिश्रम के साथ सही प्लानिंग करना अति आवश्यक है ।
    जब हम अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तभी उसे प्राप्त करने के लिए अगला कदम बढ़ा सकते हैं । कई बार होता ये है के व्यक्ति निश्चय ही नहीं कर पाता किआखिर उसे करना क्या है ? और इस कारण उसे असफलता का सामना करना पड़ता है ।
  अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हमें यह जानना होगा के आखिर हमें करना क्या है  । एक बार ये निश्चित हो गया , फिर जुट जाओ लक्ष्य को पाने के लिए , फिर कैसा  इंतज़ार? मंज़िल आपको सामने ही दिखाई देगी ।  जरूरत है पहला कदम बढ़ाने की । पहला कदम तो बढ़ाना ही पड़ेगा तभी तो हम मंज़िल तक पहुंच सकेंगे ।
   तो फिर देर किस बात की हो जाओ शुरू।
       चल उठा कदम ,बढ़ा कदम
        पा ले अपनी मंज़िल को
       रुक मत राह में , ना डर मुश्किलों से
      है मंज़िल चाहे दूर ,तू रख स्वयं में विश्वास
         जीत कर दिखला जहाँ को
         जीत कर दिखला ।

No comments:

Post a Comment