यहाँ तो यह पर्व पतंग पर्व ही है ,सारा आसमान रंग -बिरंगी पतंगों से सजा हुआ दिखाई देता है । ये कागज की पतंग हमें बहुत कुछ सिखा देती है ......
पतंग सिखाती है ........
जितने हल्के रहोगे
उड़ान उतनी ही ऊंची होगी
जिंदगी में हमेशा
जमीन से जुड़े रहो
चाहे जितना ऊपर जाओ
पैर जमीन पर ही रखो
हवा का रुख पहचानों
डोर अपनी मजबूत रखो
सबको लेकर साथ चलो ।
शुभा मेहता
13th January, 2023