कितना सुंदर दिखता है
और सितारे इत्ते सारे ..
यहाँ कहाँ से आ गए ?
पहले तो कभी ना देखे ..
इतने चमकीले से तारे
नन्ही गुडिया पूछ रही थी
प्रश्न थे मन में ढेर सारे।
मैं बोली ,बिटिया रानी
रहते आजकल सभी घरों
ना है गाडियों की हलचल
धुआँ ,गंदगी हो गई है कम
इसीलिए आकाश है साफ
चाँद चमकता ,तारे दिखते
आई कुछ समझ में बात ।
प्रश्न एक फिर उसनें दागा
बोली ..क्या जब सब ,
हो जाएगा पहले जैसा
चंदा फिर से होगा धुंधला
और सितारे छिप जाएंगे ?
मुझे तो कोई उत्तर नहीं सूझा ,अगर आपको पता हो तो कृपया बताइये ..🙏
शुभा मेहता