हर गली -मौहल्ले में
चाहे महिलाएं हो या पुरुष
सभी के लिए
ब्यूटी पार्लर ......
लोग जब
इन दुकानों से
बाहर निकलते हैं
तो पहचानें नही जाते
बहुत ढूंढी पर
मन की सुंदरता की
कोई दुकान
मिली नहीं ...