कहते हैं न कि चलना सबसे अच्छी कसरत है ।
आज मैं बात कर रही हूँ योगा-वॉक की । इस पद्धति के द्वारा न केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वस्थता भी प्राप्त की जा सकती है ।
शुरुआत तेज चलने से करें । फिर सोचें -
आज किस बात पर गुस्सा किया ,फिर उसे जमीन में दफना दो ,पैरों से कुचल दो । स्वयं को गुस्से से मुक्त कर दो ।
चलते समय अपने दुख को बाहर करें ।
कंधों को घुमाइये ,इससें कंघों की अकङन कम होगी ।
धरती मॉ को धन्यवाद दे ।
किसी को सकारात्मक वाक्य कहें ।
इससे खुशी, मानसिक शांति और एनर्जी मिलती है ।
अपने आप को अच्छा स्वस्थ्य दे ,अपने स्वस्थ्य के मालिक स्वयं बनें ।
No comments:
Post a Comment