Thursday, 4 March 2021

सबक ( संस्मरण)

सबक तो सबक ही है चाहे वो बडों द्वारा बच्चों को दिया जाए अथवा बच्चों द्वारा बड़ों को ,मेरा ऐसा मानना है कि किसी के भी द्वारा दी गई सही सलाह को अवश्य मानना चाहिए ।
  बात उन दिनों की है जब में लाखेरी (राजस्थान)मेंं डी ए वी स्कूल मेंं कार्यरत थी । कक्षा छ: की कक्षा अध्यापिका थी । हमारे स्कूल का नियम था कि रोज प्रार्थना सभा के बाद अपनी-अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के नाखून और दाँतों का निरीक्षण किया जाए । यदि किसी के नाखून बढे हुए हों या दाँत गन्दे हों तो उन्हें हिदायत दी जाती ,फिर भी अगर विद्यार्थी ध्यान न दे तो प्रिन्सिपल साहब के पास ले जाया जाता । पर सभी विद्यार्थी नियम का पालन करते थे । 

मैं जब भी अपनी कक्षा के बच्चों का निरिक्षण करती थी ,तो एक.बच्चा जो पढने में काफी होशियार था ,कनखियों से मेरे हाथों कीओर ऐसे देखता मानो कुछ कहना चाह रहा हो ,शायद उसकी शिक्षिका थी इसलिए नहीं कह पा यहा था । 

बात दरअसल यह थी कि मुझे अपने नाखून बढा कर ,स़ुंंदर नेलपेंट लगाकर रखना बहुत पसंद था ।पर उसकी वो निगाहें मुझे बहुत कुछ  सिखा गई ।घर जाकर सबसे पहला काम नाखून काटने का किया गया । 

और अगले दिन वो बस मुझे देखकर हौले से मुस्कुरा दिया ।

उस बच्चे ने मुझे जीवन का बडा पाठ सिखा दिया। तब से आज तक उसकी दी हुई सीख को ध्यान रखती हूँ किसी को टोकने से पहले स्वयं अपना निरिक्षण अवश्य करना चाहिए ।

शुभा मेहता 

4th March ,2021



 


27 comments:

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी ।

    ReplyDelete
  2. अच्छी औऱ सीख देता संस्मरण
    बहुत सुंदर
    बधाई

    आग्रह है मेरे ब्लॉग को भी फॉलो करें
    आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद ज्योति जी । जी ,जरूर 🙏🏻

      Delete
  3. खूबसूरत बात बडी ही सादगी से कह दी आपने। शुभकामनाएं आदरणीया शुभा जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत -बहुत धन्यवाद पुरुषोत्तम जी ।

      Delete
  4. बहुत सहजता और सादगी से आपने बहुत बड़ा सबक ग्रहण भी किया और दिया भी | शिक्षक छात्रों के लिए आदर्श होता है स्वयं सदा जीवन उच्च विचार को अपनाये बिना वह बच्चों का आदर्श नहीं बन सकता | आपका व्यक्तित्व आपके विचारों की सादगी में झलकता है प्रिय शुभा जी | हार्दिक शुभकामनाएं और आभार |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत; बहुत धन्यवाद प्रिय सखी रेणु जी ।

      Delete
  5. Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद सर ।

      Delete
  6. बहुत सुंदर दी सही कहा बच्चे बहुत नोटिस करते हैं।हम खुद भूल जाते हैं कब क्या पहना या किस बात पर स्माइल की...।बच्चे नहीं भूलते।बहुत अच्छा लगा पढ़कर अच्छा प्रसंग।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय अनीता ।

      Delete
  7. हां शुभा जी । बच्चों को कुछ समझाते हुए कई बार हम अपनी ओर देखना भूल जाते हैं । आभार आपका इस संस्मरण को साझा करने के लिए ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद जितेन्द्र जी ।

      Delete
  8. बिलकुल सही कहा आपने,दूसरों को सुधारने से पहले खुद को सुधारना जरुरी होता है ये बात समझते नहीं है सभी,सबक सीखना भी बहुत बड़ी कला है। बहुत ही सुंदर सीख देती कहानी,सादर नमन शुभा जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद कामिनी जी ।

      Delete
  9. बहुत सुन्दर ,सही ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आलोक जी ।

      Delete
  10. धन्यवाद गगन जी ।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ओंकार जी ।

      Delete
  12. "उपदेश देने के पूर्व उदाहरण बनना पड़ता है।"
    शीर्षक के अनुरूप संदेशात्मक संस्मरण दी।
    सादर।

    ReplyDelete
  13. बड़ी बात सहजता के साथ...स्वीकार भी की और अमल भी...जब बड़े अपने उपदेशों का स्वयं पालन नहीं करते तो देर सबेर छोटे उनकी अवज्ञा करने लगते हैं...सुन्दर सीख देता लाजवाब संस्मरण।

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर रचना।
    Mere Blog par aapka swagat hai.

    ReplyDelete
  15. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  16. कई बार बच्चे हमे कुछ न बोलते हुए भी बहुत कुछ सीखा जाते है। सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  17. स्वयं पहले सबक लेना फिर उसका आग्रह करना बात में वजन डाल देता है ...
    फिर विद्यार्थी रहना जीवन भर ... मुझे तो एक सुखद कल्पना लगती है ...

    ReplyDelete