नये वर्ष की नई सुबह में ,
गीत नये ,संगीत नया,
नई मंजिलें ,नये रास्ते ,
आशा और उमंग नई ।
सोच नई हो ,नये इरादे
काम करें कुछ नये-नये ।
जो वादे किए थे हमनें स्वयं से ,वर्षो से पिछले कई ,
कि हम ये करेगें ,या वो करेंगे
करें उनको पूरा इस नूतन वर्ष में ।
यही है कामना तहेदिल से मेरी ,
आनेवाला ये नूतन वर्ष ,शुभ हो सभी को ।
No comments:
Post a Comment