आज से नवरात्री की शुरुआत हो रही है माँ शक्ति का आगमन हो रहा है, चारों ओर शक्ति - स्वरूपा माँ के आगमन की तैयारियाँ जोर-शोर से हो रही हैं ।" माँ शेरी वडावी सज करूँ घेर आवो ने" यानि ,हे माँ आपके आगमन हेतु मै अपना गली-मोहल्ला साफ करके आपका
इंतजार कर रही हूँ आप पधारें। माँ का आगमन प्रतीक है स्वछता का। हमें घर-मोहल्ले के साथ दिलों को भी साफ करना है।
शक्ति- स्वरूपा माँ दयामयी हैं ,साथ ही माँ काली और दुर्गा स्वरूप भी है जो प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की विजय की ।
No comments:
Post a Comment